राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है आरटीई शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया 25 मार्च 2025 से शुरू होगी इसके बाद अभिभावक बच्चों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अप्रैल 2025 तक भर सकते हैं इसके बाद प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए लॉटरी 9 अप्रैल 2025 को निकल जाएगी इसके बाद अभिभावकों द्वारा 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल 2025 तक संबंधित विद्यालय में रिपोर्टिंग करना जरूरी होगा।
निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत राजस्थान के गैर सरकारी विद्यालयों को अपनी एंट्री लेवल कक्षा की 25% सीट्स पर दुर्बल वर्ग एवं सुविधाग्रस्त समूह के बालक और बालिकाओं को प्रवेश दिया जाता है इन प्राइवेट स्कूलों में एंट्री लेवल कक्षा में एडमिशन लेने के बाद विद्यार्थी 12वीं कक्षा तक निशुल्क पढ़ सकता है प्रवेश के लिए प्री प्राइमरी कक्षा में बच्चों की आयु 3 वर्ष से लेकर 4 वर्ष तक होनी चाहिए राजस्थान में लगभग 40000 निजी विद्यालय संचालित हैं।
आरटीई एक्ट के तहत प्राइवेट स्कूलों के 25% सीटों पर निशुल्क प्रवेश का प्रावधान है इनमें प्रवेश के बदले राजस्थान सरकार स्कूलों को पुनर्भरण राशि जारी करती है इसमें बच्चा जिस ग्राम पंचायत या शहरी निकाय में है उसी क्षेत्र में ही आवेदन कर सकता है प्राइवेट स्कूलों में एक बार एडमिशन होने के बाद वे एक्ट के तहत 8वीं कक्षा तक एवं राज्य सरकार की योजना के तहत बाद में 12वीं कक्षा तक निशुल्क पढ़ाई कर सकते हैं।
आरटीई के तहत प्रत्येक निजी विद्यालय में पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं कक्षा 1 में प्रविष्ट कुल विद्यार्थियों की संख्या के 25% की सीमा तक दुर्बल वर्ग एवं अभावग्रस्त समूह के विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश देना होगा विद्यालय से संबंधित शहरी निकाय या ग्राम पंचायत से बाहर निवास करने वाले बालक – बालिका उस विद्यालय में प्रवेश के पात्र नहीं होंगे निशुल्क सीट्स पर अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों में से कोई विद्यार्थी विद्यालय छोड़ देता है या टी.सी. ले जाता है तो उनके नाम को पोर्टल से हटाया जाना अनिवार्य है।
राजस्थान आरटीई ऐडमिशन टाइम फ्रेम
राजस्थान में आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से लेकर 7 अप्रैल 2025 तक भरे जाएंगे इसके बाद बालको के प्रवेश के लिए वरीयता क्रम निर्धारण ऑनलाइन लॉटरी द्वारा 9 अप्रैल 2025 को किया जाएगा फिर अभिभावकों को संबंधित विद्यालय में 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना जरूरी होगा फिर विद्यालय द्वारा आवेदन फॉर्म की जांच 21 अप्रैल 2025 तक की जाएगी इसके बाद शेष समस्त आवेदन ऑटो वेरीफाई 22 अप्रैल 2025 को होंगे अभिभावक द्वारा दस्तावेज में संशोधन करने की तिथि 24 अप्रैल 2025 तक रखी गई है पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना यानी प्रथम चरण आवंटन 9 मई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक किया जाएगा।
राजस्थान आरटीई एडमिशन के लिए विद्यार्थी की आयु सीमा
राजस्थान आरटीई एडमिशन के तहत प्री प्राइमरी 3+ कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 3 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम होनी चाहिए जबकि फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए विद्यार्थी की आयु 6 वर्ष या उससे अधिक परंतु 7 वर्ष से कम होनी चाहिए इसमें बालक एवं बालिका की आयु की गणना 31 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी।
राजस्थान आरटीई ऐडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान आरटीई एडमिशन के लिए अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये होने तक का प्रमाण पत्र देना होगा जो राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही होना चाहिए बालक या अभिभावक का निवास संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा बालक का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड भी होना चाहिए इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड या अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है उसे आवेदन करते समय अपलोड कर सकता है।
राजस्थान आरटीई एडमिशन आवेदन प्रक्रिया
कोई भी अभिभावक अपने कैचमेंट एरिया के गैर सरकारी विद्यालयों में निशुल्क सीट्स पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकता है इसमें आवेदन करने से पहले अभिभावकों को आरटीई एडमिशन 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है इसके बाद अभिभावक स्वयं या नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर प्राइवेट स्कूल वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अभिभावक को बालक एवं स्वयं के संबंध में पात्रता संबंधी सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी आवेदन में बालक के आधार नंबर तथा आधार पंजीयन नंबर तथा मोबाइल नंबर पर प्रविष्ट करना आवश्यक है अभिभावक को एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड को संभाल कर रखना है।
आवेदन के समय ही समस्त आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे अभिभावक अपने गांव या परिक्षेत्र की अधिकतम पांच इच्छित विद्यालयों का विकल्प क्रमानुसार भर सकता है सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी है अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है एवं इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है
Rajasthan RTE Admission 2025 Check
आवेदन फॉर्म शुरू: 25 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 अप्रैल 2025
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें